ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें
( vishvaskaushikhairexpert.com ) FOLLOW US
बदलते वक्त के साथ सर्दियों का मौसम भी बहुत तेज हो गया है 2022 नवंबर शुरू हो चुका है | 20 सालों में हमारे वातावरण में बहुत बदलाव आ चुका है | मौसम अब पहले से ज्यादा तेज हो चुके हैं ज्यादा गर्मी,ज्यादा बारिश और ज्यादा सर्दी, हर मौसम में बालों पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है लेकिन जब सर्दियों का मौसम आ जाता है तो हमारे बालों को कुछ खास देखभाल की जरूरत पड़ती है सर्दियों में बालों का झड़ना तो होता ही है साथ में डैंड्रफ भी बढ़ जाती है क्योंकि ज्यादा सर्दी में हम लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कि बालों के लिए सही नहीं है आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में बालों की अच्छी देखभाल कैसे करें
* सर्दियों के मौसम में हम ठंडे पानी से नहीं नहा सकते हमें गर्म पानी ही चाहिए होता है लेकिन ज्यादा गर्म पानी से जब हम बाल होते हैं तो हमारे बालों से नार्मल नमी निकल जाती है और हमारे बाल बेजान दिखने लगते हैं बालों को हल्के गुनगुने पानी से ही धोएं | रोज बालों को ना धोए | सप्ताह में तीन बार ही बालों को धोएं
* जैतून के तेल को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में और बालों में अच्छी तरह से लगाएं एवं पूरी रात लगे रहने दे सप्ताह में दो से तीन बार जैतून के तेल की मालिश जरूर करें | तेल लगाने के बाद गर्म टॉवल की स्टीम जरूर लें | इससे बाल हेल्दी बनेंगे और टूटेंगे नहीं
* एलोवेरा जेल ड्राई बालों के लिए बहुत अच्छा होता है एलोवेरा जेल को बालों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी से अपने सर को धो लें बालों की ड्राई होने की समस्या खत्म हो जाएगी |
* सर्दियों में स्कैल्प में बालों में डैंड्रफ हो जाती है जो कि एक बड़ी समस्या है यह डैंड्रफ आसानी से नहीं जाती इसके लिए एंटी डैंड्रफ के ट्रीटमेंट करवाना बहुत जरूरी हो जाता है यह ट्रीटमेंट महीने में दो बार जरूर लें अगर आप घर में कोई ट्रीटमेंट चाह रहे हैं नीम के तेल को अपने स्कैल्प में हल्के हाथों से लगाएं एवं पूरी रात लगे रहने दे सप्ताह में 3 बार यह जरूर करें इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी | एवं डैंड्रफ में सर्द होने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल जरूर करें |
* अगर आपको सर्दियों में ज्यादा डैंड्रफ होती है तो high-frequency (ओजोन ट्रीटमेंट) का इस्तेमाल जरूर करें | यह सैलून का ट्रीटमेंट है | यह ट्रीटमेंट लेने से आपके डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है डैंड्रफ के कारण आपके जो बाल झड़ रहे हैं वह भी कंट्रोल में आ जाएंगे |
* सर्दियों के मौसम में बालों में डीप कंडीशनिंग बहुत ही अच्छा असर दिखाती है 10 दिन में एक बार बालों में डीप कंडीशनिंग जरूर लें डीप कंडीशनिंग से बालों में नमी आएगी बाल हेल्दी और चमकदार बनेंगे |
* सर्दियों के मौसम में हेयर टॉनिक को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही आपकी डैंड्रफ भी कम हो जाएगी | बालों में चमक और एक घना पन हमेशा रहेगा | हेयर टॉनिक के अंदर जड़ी बूटियां होती है जोकि बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है
* नीम का तेल और एलोवेरा जेल बालों में एक साथ मिलाकर लगाने से बालों की डैंड्रफ तो दूर होगी ही साथी बालों की ड्राइनेस भी कम हो जाती है इस मिश्रण को लगा कर कम से कम 30 मिनट के लिए रखें और बालों को प्रोफेशनल शैंपू से धो लें सप्ताह में कम से कम 3 बार यह अवश्य करें |
* सर्दियों में जब भी आप अपना सर्द होते हैं तो बालों को जितनी जल्दी हो सके सुखा लें बालों को जितनी देर से गिला रखेंगे उतनी ही बाल ड्राई होंगे और टूटेंगे बालों को सुखाने के लिए मोटे टॉवल या छोटे ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल जरूर करें |
* बाल धोने के लिए बिसलेरी वॉटर या एक्वा गार्ड वाटर का ही इस्तेमाल करें | यह पानी बालों को ड्राई नहीं होने देते या पानी काफी साफ होता है जो बालों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है हमें हर मौसम में इसी पानी का इस्तेमाल करना चाहिए और सर्दियों में खासतौर से | अगर आप समुद्र के किनारे रहते हैं तो आपको दर्द होने के लिए हमेशा एक्वागार्ड या फिल्टर वाटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए |
* सर्दियों के मौसम में अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो आपको कंडीशनर इस्तेमाल करना चाहिए इससे बालों में हमेशा एक नमी बनी रहेगी बाल पूरी तरह से मेंटेन रहेंगे और टूटेंगे नहीं | अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो आप बालों में हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी ड्राई और डैमेज बालों के लिए बहुत अच्छी देखरेख है |
* एक छोटी कटोरी में नारियल के तेल को गर्म करें एवं जब वह गुनगुना हो जाए तो उंगलियों की मदद से अपने स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं इससे बालों में चमक आएगी बालों में हमेशा एक नमी बनी रहेगी आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा सर्दियों में कम से कम सप्ताह में दो बार यह तेल जरूर लगाएं
Winter hair treatment | सर्दियों में डैंड्रफ और बालों का झड़ना कैसे रुकता है 2022 की सर्दियों में बालों को किस तरह से हेल्दी रखें | discovery of hair
1 Comments
सर्दियों में डैंड्रफ और बालों का झड़ना रोकने के बेहतरीन उपाय ओर घरेलु इलाज । 👌
ReplyDeleteबहुत बढिया सुझाव, सलाह।
धन्यवाद, विश्वास जी 🙏