ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें
( vishvaskaushikhairexpert.com ) FOLLOW US
बालों की संरचना
मनुष्य के बाल केराटिन नाम के प्रोटीन से बना होता है | जिसकी जड़े सिर की सतह के नीचे फॉलिकल नली में जमी रहती है फॉलिकल नली में हेयर रूट नाम की एक जीवित कोशिका पाई जाती है बाल यहीं से बनना शुरू होता है और लंबा होकर फॉलिकल नली के बाहर सिर की खाल की सतह के ऊपर आ जाते हैं | फॉलिकल की आकृति जिस प्रकार की होती है बाल बाहर आने के बाद वैसा ही दिखता है जैसे सीधे, घुंघराले या नॉर्मल लहरदार | हमारे हेयर फॉलिकल में मेलेनिन मेलानोसायटीस (melanocytes) नाम का पिगमेंट्स होता है जिससे बालों में काला रंग आता है | जब मेलानोसायटीस पिगमेंट सेल्स मेलेनिन बनाना बंद कर देते हैं तो बाल सफेद होना शुरू हो जाता है|
बालों की तीन परतें
हमारे बालों में तीन परतें होती हैं
क्यूटिकल : यह बालों की सबसे ऊपरी परत है जो हमारे बालों की रक्षा करती है यह दिखने में मछली की स्किन के जैसी दिखती है यह परत बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग होती है
कोरटेक्स : यह बालों की दूसरी परत होती है इसी परत में हमारे तीनों हेयर बांड होते हैं 1. हाइड्रोजन बॉन्ड 2. सल्फर बॉन्ड 3. सॉल्ट बॉन्ड | कोटेक्स में मेलानिन नाम का पदार्थ होता है जो बालों में रंग भरता है
मेडूला : यह बालों की तीसरी परत होती है लेकिन यह ह्यूमन हेयर में नहीं दिखाई देती यह मोटे बालों में ही देखी जा सकती है
हमारे बालों में 95% केराटिन प्रोटीन होता है| और यह कैरेट इन 20 तरह के एमिनो एसिड से बनता है
जिसमें
कार्बन 45%
हाइड्रोजन 7%
ऑक्सीजन 28%
नाइट्रोजन 15 %
सल्फर 5%
बालों के प्रकारबालों के मुख्य चार प्रकार होते हैं
1. घुंघराले बाल
2. सीधे बाल
3. लहरदार बाल
4. बहुत ज्यादा घुंघराले और उलझे हुए बाल
घुंघराले बाल : यह बाल घुंघराले होते हैं साथ ही इसमें एक अलग से ड्राइनेस देखी जा सकती है यह फ्रिजी होने के साथ-साथ टूटते भी रहते हैं इनको आसानी से सुलझाया नहीं जा सकता इनमें वॉल्यूम होता है|
सीधे बाल : यह बाल सीधे और फ्लैट होते हैं अत्यधिक सीधे होने की वजह से यह चिपके हुए नजर आते हैं इनमें ड्राई और ऑइली कॉन्बिनेशन देखा जा सकता है इनमें वॉल्यूम नहीं होता
ड्राई एंड फ्रिजी हेयर ( DEEP CONDITIONING )
हमारे बाल बहुत कारणों से ड्राई होते हैं और फ्रिजी हो जाते हैं हम अपने बालों पर कोई भी केमिकल प्रोसेस लेते हैं चाहे वह कलर हो या स्ट्रेटनिंग हमारे बाल ड्राई हो ही जाते हैं इसके अलावा हम जब भी घर से बाहर जाते हैं तो बाहर धूल और धुआं हमारे बालों में लगता है इससे भी हमारे बाल
vishvas kaushik hair academy ..BHOPAL .9589717454
GOOGLE MAP: https://g.co/kgs/1trRH2
INSTAGRAM: https://www.instagram.com/vishvaskaushik_hair_academy/
YOUTUBE: https://www.youtube.com/channel/UC7vVlbj9YD_P92Q8Z_HKs4g
2 Comments
🙏For the First Time, Wonderful, Excellent and Knowledgeable Information was Found About Hair.👌
ReplyDeleteNice
ReplyDelete