Editors Choice

3/recent/post-list

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

hair care : बालों में दही क्यों लगाते हैं जानिए। बालों को लंबा चमकदार और घना कैसे बनाता है दही। दही लगाने के फायदे

दही में विटामिन मिनरल्स और कैल्शियम पाया जाता है भारत में दही का इस्तेमाल बहुत प्राचीन समय से किया जा रहा है यह खाने में बहुत फायदेमंद होता है लेकिन अगर हम बालों के केयर की बात करी जाए तो दही बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है दही के नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ड्राइनेस दूर होती है बालों की डैंड्रफ दूर होती है बालों में चमक आती है और बालों का रूखापन दूर हो जाता है|



           रूसी और दही ( डैंड्रफ )


अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो आप उस में दही का इस्तेमाल कर सकते हैं कम से कम 3 दिन पुराना दही जो खट्टा हो जाए उसे अपने बालों में लगा के 30 मिनट रखिए और फिर शैंपू से धो लीजिए ऐसा सुप्ताह में दो बार कीजिए | आपकी डैंड्रफ कम होनी शुरू हो जाएगी

  ड्राई हेयर

आज के समय में बालों का ड्राई होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है हम बालों में कलर यूज़ करते हैं शैंपू यूज़ करते हैं बालों में केमिकल प्रोसेस होता है या हम बाहर ज्यादा रहते हैं जहां पर बहुत ज्यादा पॉल्यूशन होता है इन सभी चीजों से हमारे बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं और झड़ना शुरू हो जाता है जब बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं तो बाल पतले होना शुरू हो जाते हैं ड्राई हेयर को कंट्रोल करने के लिए इधर ही बहुत अच्छे कंडीशनर का काम करता है सादी दही को बालों में 20 मिनट लगा कर रखें हल्के हाथों से मसाज दे फिर आपके हेयर के अनुसार जो शैंपू आप यूज़ करते हैं उससे पूरे बालों में अच्छी तरह से शैंपू कीजिए सप्ताह में 3 बार जरूर कीजिए फिर अगले सप्ताह से दो बार आपके ड्राइनेस की समस्या दूर हो जाएगी|



गर्मियों का मौसम

 वैसे गर्मियों में दही का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है गर्मियों में हमारे बालों से नमी चली जाती है इसमें सप्ताह में एक बार अगर आप अपने बालों में दही का इस्तेमाल करेंगे तो बाल आपके चमकदार और हेल्दी बने रहेंगे |

दही में मिनरल्स पाए जाते हैं क्योंकि हमारे हेयर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है

        

Vishvas Sir  का डीप कंडीशनिंग वायरल वीडियो देखिए 


                 


बालों में दही क्यों लगाते हैं जानिए। बालों को लंबा चमकदार और घना कैसे बनाता है दही। दही लगाने के फायदे


Post a Comment

2 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. The Problem of Dandruff in the Hair is a Big Problem. This is very useful Information.
    🙏 Thanks 💢

    ReplyDelete