Editors Choice

3/recent/post-list

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Hair Care | केराटिन ट्रीटमेंट क्या होता है केराटिन ट्रीटमेंट से क्या फायदा होता है केराटिन ट्रीटमेंट बालों में क्यों करना चाहिए | KERATIN Hair Treatment के फायदे

केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से पहले जान लें इसके फायदे 



हमारे खूबसूरत बाल 

खूबसूरत काले और घने बाल आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार देते हैं बालों की अगर सही देखरेख करी जाए तो बालों का चमकदार होना घना होना और हेल्दी होना कोई बड़ी बात नहीं होगी रोजमर्रा की जिंदगी और बदलती हुई जीवन शैली में बालों की ज्यादा देखरेख करना थोड़ा कठिन हो गया है वक्त के साथ बालों का सफेद होना रोका नहीं जा सकता और फिर जरूरत पड़ती है बालों में कलर करने की लेकिन बालों में फैशन कलर हो या फिर ग्रे कवरेज कलर करने के बाद बालों का ड्राई होना स्वभाविक है हमारे बाल केमिकल से तो ट्राई होते हैं लेकिन साथ में ड्राई होने के और भी बहुत सारे कारण है हमारे बाल ड्राई होने के साथ-साथ कृषि भी हो जाते हैं और साथ में इनका टूटना भी शुरू हो जाता है जब भी हमारे बाल ड्राई होते हैं तो हमारे बालों का प्राकृतिक तेल एवं चमक चली जाती है इस प्रकृति नमी को वापस लाने के लिए हम लोग केराटिन प्रोसेस करते हैं


 केराटिन क्या होता है 

हमारे बाल केराटिन प्रोटीन से मिलकर बने हैं हमारे बालों में 95% केराटिन प्रोटीन होता है यह केराटिन कई एमिनो एसिड से मिलकर बनता है जिसमें नाइट्रोजन 15 %, ऑक्सीजन 28%, हाइड्रोजन 7 %, कार्बन 45%, और सल्फर 5% होता है जब हमारे बालों से यह केराटिन खत्म हो जाता है तो हमारे बाल ड्राई फ्रिजी हो जाते हैं बालों से कैरेट इन खत्म होने के जो सबसे बड़े कारण माने गए हैं वह है केमिकल प्रोसेस जैसे : बालों में कलर करना, बालों में स्ट्रेटनिंग करना,स्मूथनिंग करना, रिबॉन्डिंग करना, बार-बार अपने शैंपू को बदलना, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना, ज्यादा धूल भरे इलाकों में रहना जैसे प्रदूषण और भी ऐसे कारण जिन से बाल ड्राई और डैमेज होते हैं

क्या करता है केराटिन ट्रीटमेंट

केराटिन ट्रीटमेंट महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी पॉपुलर है। इसकी वजह यह है कि इस ट्रीटमेंट में आपको बालों को केराटिन अलग से दिया जाता है, जिससे बालों में चमक लौट आती है, वो मुलायम हो जाते हैं और फ्रिज़ी नहीं रहते। केराटिन की गैरमौजूदगी में  आपके बाल फ्रिज़ी, उलझे और टूटने लगते हैं। एक केराटिन ट्रीटमेंट मूल रूप से खोए हुए प्रोटीन को आपके बालों के स्ट्रैंड्स में डालकर उन्हें फिर से हेल्दी बनाता है।

केराटिन ट्रीटमेंट से क्या होता है

इस ट्रीटमेंट के बाद बाल मुलायम और चमकते हैं, लेकिन कुछ महीने बाद ये दोबारा पहले जैसे हो जाएंगे। ये ट्रीटमेंट स्ट्रेटनिंग या फिर रीबॉन्डिंग जैसा नहीं है। ये सिर्फ बालों को चमकदार और मुलायम बनाएगा, 

पोस्ट ट्रीटमेंट

ट्रीटमेंट के बाद, ट्रीटमेंट के 48 घंटों तक आप बालों को धो नहीं सकते और न ही इन्हें बैंड से बांध सकते हैं इसलिए सिर्फ एक अच्छे ड्राय शैम्पू से ही बाल साफ करें। हालांकि, ट्रीटमेंट के बाद आपके लिए बालों को संभालना ज़्यादा आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अपने हेयर केयर में किसी तरह के बदलाव नहीं करने हैं। 

प्री-ट्रीटमेंट

सेलॉन जाने से पहले ये देख लें कि ये ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए सही है भी या नहीं। आपके दोस्त या भाई/बहन के लिए ट्रीटमेंट काम आया था इसका मतलब यह नहीं है कि यह आपके लिए भी बेस्ट होगा। अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो घुंघराले और फ्रिज़ी बालों के लिए ही ये ट्रीटमेंट बेस्ट है। वहीं, अगर आपके बाल सीधे और सुलझे हुए हैं तो आपके इस ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं है। 

READ MORE 

बालों की संरचना

मनुष्य के बाल केराटिन नाम के प्रोटीन से बना होता है | जिसकी जड़े सिर की सतह के नीचे फॉलिकल नली में जमी रहती है फॉलिकल नली में हेयर रूट नाम की एक जीवित कोशिका पाई जाती है बाल यहीं से..read more

https://www.vishvaskaushikhairexpert.com/2022/03/blog-post_12.html


दही में विटामिन मिनरल्स और कैल्शियम पाया जाता है भारत में दही का इस्तेमाल बहुत प्राचीन समय से किया जा रहा है यह खाने में बहुत फायदेमंद होता है लेकिन अगर हम बालों के केयर की...........


150 डिग्री सेल्सियस से 230 डिग्री सेल्सियस तक का हेयर स्ट्रेटनर ,आज ही खरीदें 



यह एक आईकॉनिक की हेयर स्टाइलिंग मशीन है | इस मशीन की सहायता से आप अपने हेयर को स्ट्रेट कर सकते हैं | यह एक प्रोफेशनल हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन है हेयर स्मूथनिंग रिबॉन्डिंग या स्ट्रेटनिंग इस मशीन से करी जाती है साथ में ही आप......




 ड्राई एंड फ्रिजी हेयर ( DEEP CONDITIONING )

हमारे बाल बहुत कारणों से ड्राई होते हैं और फ्रिजी हो जाते हैं हम अपने बालों पर कोई भी केमिकल प्रोसेस लेते हैं चाहे वह कलर हो या स्ट्रेटनिंग हमारे बाल ड्राई हो ही जाते हैं इसके अलावा हम जब भी घर से बाहर जाते हैं तो बाहर धूल और धुआं हमारे बालों में लगता है इससे भी हमारे बाल



vishvas kaushik hair academy ..BHOPAL .9589717454

GOOGLE MAP:  https://g.co/kgs/1trRH2

INSTAGRAM: https://www.instagram.com/vishvaskaushik_hair_academy/

YOUTUBE: https://www.youtube.com/channel/UC7vVlbj9YD_P92Q8Z_HKs4g



Post a Comment

1 Comments

  1. Very good Technique of using keratin, Explained in a Simple way.

    ReplyDelete