ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें
( vishvaskaushikhairexpert.com ) FOLLOW US
बालों का झड़ना
बालों के झड़ने के कई कारण होते है जैसे बालों में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल, गलत शैंपू कंडीशनर का इस्तेमाल, संतुलित आहार ना लेना, बालों में हेयर कलर लगाकर बहुत देर तक के लिए छोड़ देना एवं और भी बहुत सारे कारण होते हैं | आज हम जानेंगे बालों को झड़ने से किस तरह से रोका जा सकता है
* हेयर कंडीशनर + एलोवेरा जेल
जब हमारे बाल बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं उनका झंडा भी शुरू हो जाता है तो हमें स्पेशल केयर की जरूरत पड़ती है ड्राई बालों में कंडीशनर लगाने की सलाह हमेशा दी जाती है इससे बालों में हमेशा की नमी बनी रहती है यह नमी बहुत लंबे समय के लिए नहीं होती इसीलिए जब भी हम अपने बालों को धोते हैं तो उसके बाद कंडीशनर जरूर लगाया जाता है हम अपने बालों को सबसे पहले शैंपू से अच्छी तरह से धो लेंगे | बालों को 70% ही सुख आएंगे | हेयर कंडीशनर 5 चम्मच + 5 चम्मच एलोवेरा जेल इनको बराबर मिक्स करेंगे और बालों में सेक्शन बाय सेक्शन लगा देंगे | इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारे बाल जितने बड़े और घने होंगे यह मिश्रण उतना ही ज्यादा लगेगा | इस मिश्रण को अपने बालों में लगा के 1 घंटे के लिए छोड़ देंगे फिर सादे पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लेंगे सप्ताह में दो बार करने के बाद ही आपको इसका बेस्ट रिजल्ट मिल जाएगा बालों की ड्राइनेस तो दूर होगी बालों में एक नेचुरल चमक भी आ जाएगी और बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा इस ट्रीटमेंट को महीने में 4 बार जरूर करें |
* जैतून का तेल + विटामिन ई
जैतून का तेल बालों को झड़ने से हमेशा बचाता है और बालों को मजबूत भी बहुत तेजी से करता है अगर आपके बाल तेजी से झड़ना शुरू हो चुके हैं तो आप जैतून के तेल में विटामिन ई का तेल को मिक्स करें | इसे बालों की जड़ों में और बालों में बहुत अच्छी तरह से लगाएं विटामिन ई वालों को चमक देने का काम करेगा और जैतून का तेल बालों को मजबूती देगा | स्टील के मिश्रण को बालों में लगाकर कम से कम 3 से 5 घंटे के लिए छोड़ दें बहुत ही हल्के हाथों से मसाज करें अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो ज्यादा मसाज ना करें | फिर अपने बालों में अच्छे थे शैंपू कर लें | नियमित इस तेल के इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा और बाल पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएंगे |
* प्याज + लहसुन का तेल
हमारे बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्याज और लहसुन का तेल भी बहुत कारगर साबित होता है जैतून का तेल लीजिए दो प्यार काट के और 7 लहसुन को बारीक काट के हल्का-हल्का पीस लें प्याज और लहसुन के इस मिश्रण को जैतून के तेल में डालकर गर्म कर ले एवं ठंडा होने पर इसे बहुत अच्छे से अपने हाथों से मिक्स कर ले | सप्ताह में 3 बार इस तेल को अपने सर में लगाएं | स्पेल को पूरी रात अपने शहर में लगा रहने दें एवं सुबह उठकर प्रोफेशनल शैंपू से शैंपू कर लें एवं बालों को अच्छी तरह से सुखाएं बालों को गिला ना रहने दें | दो से तीन बार लगाने के बाद ही आपको इसका बेहतर रिजल्ट मिल जाएगा | बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा एवं बालों में एक नेचुरल चमक आनी शुरू हो जाएगी |
* हाई फ्रिकवेंसी ट्रीटमेंट
अगर आपके बाल डैंड्रफ के कारण ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसमें हाई फ्रिकवेंसी ट्रीटमेंट लिया जाता है यह ट्रीटमेंट सैलून में बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है | स्पीड बैंड में सबसे पहले बालों को अच्छे से शैंपू किया जाता है शैंपू के बाद बालों को बहुत अच्छे से सुखाया जाता है जब बाल पूरी तरह से सूख जाते हैं तो इसमें हाई फ्रिकवेंसी मशीन जिसे हम ओजोन मशीन भी कहते हैं इसे बालों में और स्कैल्प में बहुत अच्छे से लगाया जाता है अगर आपके स्कैल्प में डैंड्रफ होती है तो यह उसको सबसे पहले क्लीन करेगा | ओजोन मशीन का इस्तेमाल डैंड्रफ को क्लीन करने में किया जाता है डर डर के साथ-साथ अगर कोई फंगल इंफेक्शन है तो वह भी इस high-frequency मशीन की मदद से क्लीन किया जा सकता है 4 से 6 मिनट एक ट्रीटमेंट देने के बाद पूरे स्कैल्प में हेयर टॉनिक लगाया जाता है जो कि आप किसी भी अच्छे ब्रांड का ले सकते हैं हेडोनिक लगाने के 3 से 4 मिनट के बाद पूरे बालों में अच्छे से स्टीम ले (5 मिनट ) | बालों को 1 दिन के बाद ही शैंपू करें | सप्ताह में एक बार यह ट्रीटमेंट जरूर ले | अगर आपके पास ज्यादा झड़ रहे हैं तो यह ट्रीटमेंट सप्ताह में दो बार लीजिए | आपके बालों का झड़ना तुरंत कम हो जाएगा | बालों में चमक आएगी, आपके स्कैल्प का डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा |
* हेयर स्पा
हेयर स्पा बालों को चमकदार मजबूत और सिल्की बनाता है | साथ ही ये बालों का झड़ना भी कम करता है हेयर स्पा अलग-अलग प्रॉब्लम के लिए किया जाता है और हेयर स्पा के प्रकार भी अलग-अलग होते हैं अगर आपके बाल ड्राई हो गए हैं और ड्राइनेस से कारण आपके बालों का झड़ना शुरू हो चुका है तो आप सप्ताह में एक बार हेयर स्पा जरूर लें हेयर स्पा आपके बालों को चमक देगा बालों को मजबूती देगा और बालों में हमेशा एक नेचुरल शाइन बनी रहेगी | हेयर स्पा ड्राई बालों में नमी प्रदान करता है इस नमी से बालों की ड्राइनेस पूरी तरह से खत्म हो जाती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है महीने में कम से कम 3 से 4 बार यह जरूर ले |
* नारियल का तेल + एलोवेरा जेल
नारियल के तेल में एलोवेरा जेल को मिक्स करें एवं अपनी बालों की जड़ों में और बालों में बहुत अच्छी तरह से लगाएं कम से कम 10 से 15 मिनट अपने बालों में अच्छे से मसाज करें | मसाज करने के बाद बालों में 5 मिनिट स्टीम ले, यह ट्रीटमेंट बालों को सिल्की तो बनाएगा ही साथ ही बालों का झड़ना भी कम कर देगा और बालों में एक मजबूती प्रदान करेगा | यह ट्रीटमेंट अगर आपके बालों का झड़ना बंद भी हो जाए तो उसके बाद हमेशा इसको रेगुलर रखें | अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो यह सप्ताह में दो बार करें | वेदर आपके बालों का झड़ना कम हो जाए तो इसे महीने में 3 बार जरूर करें |
* हेयर टॉनिक
हेयर टॉनिक बालों के झड़ने को तो रुकता ही है साथ ही यह स्कैल्प में डैंड्रफ पनपने से भी रोकता है हेडोनिक बाल और स्कैल्प का एक बहुत अच्छा पोषण है कुछ जड़ी बूटियां मिली होती है जो बालों के लिए बहुत लाभकारी होती है हेडोनिक को लगाना बहुत ही आसान है अपने बालों को अच्छे से धो लें बालों में किसी भी तरह का कोई भी तेल ना लगा हो बालों को अच्छे से सुखाएं एवं बालों की जड़ों में अच्छे से हेयर टॉनिक को लगाएं | लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज दे 2 से 3 मिनट | मसाज के बाद बालों में स्टीम जरूर ले कम से कम 5 मिनट | बालों को अगले दिन शैंपू करें | महीने में कम से कम 3 से 4 बार या ट्रीटमेंट जरूर ले | आपके बालों में एक मजबूती और चमक आनी शुरू हो जाएगी
Hair Care | कैसे बालों का झड़ना,टूटना रोके | यह उपाय करें बाल चमकदार और घने बन जाएंगे
\
0 Comments