Editors Choice

3/recent/post-list

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

How To Use LOREAL INOA AMMONIA Free Permanent Hair Colour | अमोनिया फ्री हेयर कलर से बाल बनेंगे ज्यादा सॉफ्ट और चमकीले

ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें 

( vishvaskaushikhairexpert.com ) FOLLOW US


सफेद बालों को काला करने के लिए या हमारे बाल में फैशन कलर करने के लिए हम बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर बालों में कलर करने के बाद बालों का ड्राई होना शुरू हो जाता है और हमारे स्कैल्प में खुजली शुरू हो जाती है जो कभी-कभी थोड़ा लंबे समय तक चलती है | जिनके बाल सफेद हैं वह महीने में लगभग 2 बार अपने बालों में कलर करते हैं लेकिन कई बार केमिकल कलर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं यह सब के साथ नहीं होता कई बार हमारी स्कैल्प इतनी सेंसिटिव होती है कि वह कलर के केमिकल को झेल नहीं पाती और हमें खुजली होना या अन्य परेशानी शुरू हो जाती है इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हम|


अमोनिया फ्री कलर

अमोनिया फ्री हेयर कलर में तेज स्मैल नहीं रहती इस हेयर कलर को लगाने से स्कैल्प में खुजली नहीं होती हमारी हेयर ड्राई नहीं होते और बाल झड़ते नहीं है यह परमानेंट हेयर कलर होता है इसको लगाने से बालों का टेक्चर भी खराब नहीं होता इसको लगाना बेहद आसान है

1. हम अपने बालों में सबसे पहले शैंपू करेंगे और बालों को 100% ड्राई कर लेंगे

2. inoa ammonia free colour + 20 volume developer को 1:1 mix करेंगे | 20 volume developer Ham Ammonia free hair color का ही यूज करेंगे |

3. इसे बालों में लगाकर 35 मिनट तक रखेंगे | एवं इसके बाद अमोनिया फ्री शैंपू से बालों को धो देंगे |

जिनके 100% सफेद बाल है वह महीने में दो बार आसानी से अमोनिया फ्री कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको पूरे बालों में फैशन कलर चाहिए तो इनके अलग अलग हेयर कलर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं |

जब भी हम कोई भी हेयर कलर यूज़ करें चाहे वह अमोनिया कलर हो या अमोनिया फ्री हेयर कलर एक बार स्कैल्प स्किन की जांच जरूर करें | या एक जरूरी प्रक्रिया है जो कि हर किसी को करनी चाहिए | हेयर कलर यूज करने वाले व्यक्ति को हेयर कलर के प्रोटेक्ट शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए |



Post a Comment

0 Comments