बालों का झड़ना अब आम समस्या नहीं रही यह काफी गंभीर हो चुकी है | क्योंकि पहले 40 साल के बाद बालों का झड़ना और बालों का सफेद होना शुरू होता था लेकिन अब बहुत ज्यादा कम उम्र में ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है और यह इस हद तक होता है क्या पूरी तरह से गंजे हो जाते हैं | आज झड़ते बालों को बचाने के लिए कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट उपलब्ध है | अगर सही समय पर आपने इसका इलाज शुरू नहीं किया तो यकीनन आपके बाल पुरे झड़ सकते हैं |
एंटी हेयर फॉल ट्रीटमेंट
Aminexil Advanced by Loreal : यह हेयर ट्रीटमेंट लॉरिअल प्रोफेशनल कंपनी का है यह काफी पुराना हेयर ट्रीटमेंट है यह 40 से 45 दिन का पूरा कोर्स है अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप यह हेयर फॉल ट्रीटमेंट का कोर्स घर में कर सकते हैं इसका पूरा एक पैक आता है जिसमें 10 शीशियां रहती हैं रोज रात को अपने स्कैल्प में एक शीशी अच्छे से लगाएं एवं पूरी रात लगे रहने दे सुबह प्रोफेशनल शैंपू से शैंपू कर लें बालों को अच्छी तरह से सुखाएं यह ट्रीटमेंट सप्ताह में 4 बार जरूर करें आपके बाल झड़ने की समस्या धीरे-धीरे दूर होने लग जाएगी यह ट्रीटमेंट करने के पहले आपके बालों में किसी तरह का कोई भी तेल या जेल लगा नहीं होना चाहिए अच्छा होगा अगर आप अपने बालों में पहले शैंपू करें जिससे कि आपके बाल और स्कैल्प अच्छे से क्लीन हो जाए | जब बाल और स्कैल्प अच्छे से क्लीन हो जाए तो ही इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें | अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो स्कैल्प और बालों में मसाज ना करें |
कलौंजी हेयर ऑयल
कलौंजी हेयर ऑयल बालों का झड़ना तो रुकता ही है साथी यह बालों को मोटा करने के भी काम में आता है अगर आपके बालों का झड़ना बहुत ज्यादा है और आपके बाल ड्राई हैं तो आपको कलौंजी हेयर ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए | हेयर ऑयल को पहले हल्का गर्म करें एवं बालों की जड़ों में और बालों में अच्छी तरह से लगाएं एवं पूरी रात इस हेयर ऑयल को लगे रहने दे सुबह प्रोफेशनल हेयर शैंपू से शैंपू करें | एवं बालों को अच्छी तरह से सुखा लें आपके बालों का झड़ना धीरे धीरे कम हो जाएगा | यह ट्रीटमेंट सप्ताह में दो बार जरूर करें |
हेयर स्पा
बालों का ड्राई होना एवं बालों का झड़ना इन दोनों को हेयर स्पा बहुत आसानी से कंट्रोल में कर देता है अगर रहने से कारण आपके बाल टूट रहे हैं एवं झड़ रहे हैं तो महीने में दो बार हेयर स्पा अपने बालों में जरूर लें | रेगुलर हेयर स्पा करने से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा और बालों में चमक और शाइनिंग आनी शुरू हो जाएगी
0 Comments