हमने यह काफी सुना है या हम आए दिन सुनते रहते हैं की कलर से बाल खराब हो जाते हैं और बाल ड्राई हो जाते हैं झड़ने लग जाते हैं आइए आज हम जानते हैं इसकी पूरी सच्चाई |
कलर और आपके बाल
हमारे बालों में हम जब भी कलर करते हैं तो हमारे बाल ड्राइनेस की तरफ जाना शुरू हो जाते हैं क्योंकि कलर करना कभी-कभी मजबूरी हो जाता है क्योंकि अगर हमारे बाल 40% से 60% सफेद हो जाते हैं तो ऑफिस में जाना किसी पार्टी में जाना अच्छा नहीं लगता यह उम्र बढ़ने की और बुढ़ापा शुरू होने की निशानी होती है लेकिन सफेद बालों का आना कम उम्र में भी शुरू हो जाता है अब हमें अगर कॉलेज जाना है या हम ऑफिस जा रहे हैं तो सफेद बाल हमारे साथियों को दिखेंगे तो वह हंसी का पात्र बन जाते हैं अक्सर यह देखा गया है कि सफेद बालों को सबसे ज्यादा बुढ़ापे से जोड़ा जाता है अगर हम उसमें कलर करेंगे तो यह कोई गलत बात नहीं जरूरी यह है कि कलर कौन सी कंपनी या ब्रांड का करना चाहिए |
कलर करने से हमारे बाल ड्राई होते हैं तो उस को कंट्रोल करने के लिए मार्केट में प्रोडक्ट बहुत अच्छे उपलब्ध है हम प्रोफेशनल कंपनी के शैंपू कंडीशनर हेयर सिरम यूज़ करके इस ब्राइटनेस को बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं क्योंकि सफेद बाल दोबारा काले नहीं हो सकते लेकिन कलर क्यों हुए बाल सिल्क जरूर हो सकते हैं | बालों की जबरदस्त देखभाल कलर की ड्राइनेस को भी अच्छी तरह से खत्म कर देती है
हेयर स्पा
बालों में महीने में एक बार हेयर स्पा लेने से हेयर कलर की ड्रेस खत्म हो जाती है अगर आप नियमित तौर पर है अथवा अपने बालों पर लेंगे तो आप को कलर से जो परेशानी हो रही है वह नहीं होगी
केराटिन ट्रीटमेंट
अगर आप नियमित तौर पर कलर करते हैं तो केराटिन ट्रीटमेंट भी एक बहुत अच्छा उपाय है या 3 महीने में एक बार किया जाता है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता
हेयर ऑयल
बालों में नियमित हेयर ऑयल लगाने से बालों में एक अच्छी चमक और सॉफ्टनेस आती है | नारियल का तेल,जैतून का तेल, कलौंजी हेयर ऑयल |
कलर करने से बाल तभी खराब होगा जब आप अच्छे से देखभाल नहीं करेंगे | तो दोस्तों अच्छे से बालों की देखभाल करें | प्रोफेशनल शैंपू कंडीशनर का इस्तेमाल करें |
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं | धन्यवाद 🙏
हमारा हेयरकट हमारी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देता है हेयर कट कई टाइप से होते हैं लेकिन लेयर हेयर कट करने से बालों में वॉल्यूम भी अच्छा क्रिएट होता है और यह दिखता बहुत अच्छा है आज के वीडियो में आप देखेंगे https://www.vishvaskaushikhairexpert.com/2022/03/haircut.html
Hair Care : बालों का झड़ना कैसे बंद करें | 3 हेयर ऑयल कैसे बचाएंगे आपके टूटते और कमजोर बालों को जानिए |
बालों का झड़ना आज एक गंभीर विषय बन चुका है क्योंकि बालों की खूबसूरती के मायने ही कुछ अलग है अच्छे बालों से आपकी खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है चमकदार और घने बाल से आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हद तक बढ़ जाता है | लेकिन आज के समय में परिस्थिति कुछ read more: https://www.vishvaskaushikhairexpert.com/2021/12/hair-care-tips.html
HAIR CARE: क्या कलर करने से बाल खराब होते हैं जानिए क्या सच्चाई है | बाल कैसे खराब होते हैं | क्या करें कि बाल खराब ना हो पढ़िए जबरदस्त आर्टिकल में
1 Comments
Interesting Research and Advice. 🙏
ReplyDelete