How to use hair serum
हेयर सिरम क्या होता है
हेयर सिरम वालों की ऊपरी सतह पर काम करता है हेयर सिरम सिलिकॉन बेस होता है यह बहुत ज्यादा चिपचिपा नहीं होता यह बालों को प्रोटेक्ट करता है बालों को धूल मिट्टी और तेज धूप के प्रभाव से बचाता है यह बालों को बहुत जल्दी ड्राई नहीं होने देता यह पूरी तरह से बालों को सुरक्षित रखता है अगर हम ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो हम बालों की ज्यादा देखभाल नहीं कर सकते ऐसी परिस्थिति में हेयर सिरम को अपने साथ रखने से हमें काफी लाभ होते हैं जैसी ट्रेवल के दौरान हम ज्यादातर बाहर ही रहते हैं धूल मिट्टी प्रदूषण इन सब से हमारे बालों को बहुत हानि पहुंचती है ऐसी परिस्थिति में अगर हम हेयर सिरम का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे बाल प्रदूषण एवं और भी बहुत सारी चीजों से बच जाते हैं एवं हमारे बालों का झड़ना और ड्राई होना नहीं होता
सूखे बाल (dry hair )
सूखे और फ्रिज बालों के लिए हेयर सिरम लगाना बहुत लाभकारी सिद्ध होता है शैंपू एवं कंडीशनर करने के बाद बालों को 100% सुखा लें एवं उसके बाद बालों में अच्छी तरह से सेक्शन बाय सेक्शन हेयर सिरम को लगाएं हेयर सिरम को कभी भी बहुत ज्यादा नहीं लगाना चाहिए वरना आपके बाल पूरी तरह से चिपचिपा हो जाते हैं सूखे और बेजान बालों में हेयर सिरम को सप्ताह में 3 बार लगाना जरूरी होता है सूखे बालों में हेयर सिरम नमी प्रदान करता है जिससे हमारे बालों में चमक आती है और हमारे बाल सूखे के कारण उलझते नहीं है
कलर वाले बाल ( hair colour )
जब हम अपने बालों में हेयर कलर लगाते हैं चाहे वह सफेद बालों को ब्लैक या ब्राउन करने के लिए या किसी भी तरह की कोई भी ग्लोबल हेयर कलर या हाईलाइट हो हमारे बालों का ड्राई और फ्रिज होना शुरू हो जाता है कभी-कभी ड्राइनेस इतनी हद तक बढ़ जाती है कि हमारे बालों का टूटना और झरना भी शुरू हो जाता है ऐसी कंडीशन में हम अपने बालों में हेयर स्पा और ड्राइनेस की ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन अगर हम शैंपू कंडीशनर के बाद नियमित तरीके से हेयर सिरम का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे बाल ड्राई नहीं होंगे उड़ जाएंगे नहीं और हमने अपने बालों में जो भी कलर लगाया है वह लंबे समय तक चलता है कलर वाले बालों की सबसे अच्छी केयर हेयर सिरम को सही तरीके से लगाना है कभी भी हेयर सिरम को बहुत ज्यादा अपने बालों में नहीं लगाते इससे हमारे बाल चिपके पर हो जाते हैं हमारे बाल कितने घने होते हैं उसी हिसाब से हेयर सिरम लगाया जाता है
हेयर स्ट्रेटनिंग ( hair straightening rebonding )
जब हम अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट करते हैं या रिबॉन्डिंग करते हैं तो हमें बालों की स्पेशल केयर की जरूरत होती है हम शैंपू कंडीशनर और मास्क का उपयोग करते हैं लेकिन हमें हेयर सिरम को भी कंपलसरी अपने हेयर में लगाना चाहिए | हेयर सिरम लगाने से बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और बाल जल्दी ड्राई नहीं होते इसी वजह से हमारी स्ट्रेटनिंग में एक चमक और एक शाइनिंग हमेशा बनी रहती है अगर हम स्ट्रेटनिंग के बाद हेयर सिरम का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हमारे बाल बहुत जल्दी ड्राई हो जाते हैं और बालों का टूटना भी शुरू हो जाता है
हेयर सिरम कैसे लगाएं
हम सबसे पहले अपने बालों में शैंपू करेंगे और कंडीशनर का इस्तेमाल करेंगे जब हमारे बाल अच्छे से धुल जाएंगे तो हम अपने बालों को 80% तक ड्राई कर देंगे | फिर हम अपने बालों में 5 से 7 बूंद हेयर सिरम लेकर हथेली में अच्छी तरह से मिलाएंगे और अपने बालों की लेंथ में लगा देंगे | अगर हमने ज्यादा हेयर सिरम अपने बालों पर लगाया तो हमारे बाल ऑयली भी हो सकते हैं |
हेयर सिरम कब ना लगाएं
वैसे तो हेयर सिरम ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए होता है लेकिन अगर हमारा बहुत ज्यादा हेयर फॉल है तो हम हेयर सिरम का इस्तेमाल नहीं करेंगे | अगर हमारे बाल ड्राइंग के कारण झड़ रहे हैं तो हम हेयर सिरम लगा सकते हैं लेकिन अगर हमारे बालों में किसी और प्रॉब्लम के कारण हैरफॉल हो रहा है तो हम हेयर सिरम का इस्तेमाल नहीं करेंगे बहुत ज्यादा ऑइली बालों में भी हम हेयर सिरम नहीं लगाएंगे इससे भी हमारे बालों में डैंड्रफ फॉर हेयर फॉल हो सकता है कभी भी हेयर ऑयल लगाने के बाद हेयर सिरम का इस्तेमाल नहीं करते है
कौन सा हेयर सिरम लगाएं
वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्रांड हेयर सिरम के उपलब्ध हैं लेकिन हम प्रोफेशनल हेयर सिरम के बारे में ही बताते हैं जैसे wella Loreal इत्यादि | हेयर सिरम खरीदने से पहले अपनी हेयर एक्सपर्ट की राय जरूर लें
हेयर सिरम क्या है बालों में कैसे लगाएं हेयर सिरम ? जानिए फायदे Benefits of hair serum 2023
दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं | धन्यवाद
0 Comments