ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें
( vishvaskaushikhairexpert.com ) FOLLOW US
ड्राई और डैमेज हेयर हमारे बालों की पूरी खूबसूरती को खत्म कर देते हैं अगर बाल हद से ज्यादा ड्राई हो जाए तो बालों का टूटना भी शुरू हो जाता है हमारे बालों के ड्राई होने के बहुत सारे कारण होते हैं जैसे : बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करना, हेयर स्ट्रेटनिंग, बार-बार ब्लो ड्राई या हेयर आयन का ज्यादा इस्तेमाल | गलत शैंपू का बालों में इस्तेमाल करना | बिना जानकारी के स्टाइलिंग प्रोडक्ट का बालों में यूज करना एवं इसके अलावा भी अलग-अलग कारण होते हैं |
Hair conditioner बालों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है एवं vitamin E बालों में चमक लाता है हेयर कंडीशनर प्रोफेशनल कंपनी का ही खरीदें | जैसे Wella, Loreal, Sunsilk International एवं जो अच्छे ब्रांड कंपनी में आते हैं | Vitamin E कैप्सूल आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध हो जाते हैं | यह बालों के लिए और स्किन के लिए बहुत हेल्दी होते हैं इनके नियमित इस्तेमाल से बाल हेल्दी और चमकदार रहते हैं |
कैसे इस्तेमाल करें ( hair treatment )
* बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धोएं एवं सुखाले |
* 5 टेबलस्पून हेयर कंडीशनर लीजिए एवं उसमें Vitamin E कैप्सूल को मिक्स कीजिए |
* दोनों मिश्रण को किसी बाउल में अच्छी तरह से मिक्स करें |
* बालों में हॉरिजॉन्टल सेक्शन निकाले और पतले पतले बालों की लट में इस मिश्रण को लगाना शुरू करें |
* पूरे बालों में अच्छी तरह से जब यह मिश्रण लग जाए तो बालों को 45 मिनट के लिए छोड़ दें |
* 45 मिनट के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू करें एवं बालों को अच्छी तरह से 100% ड्राई कर ले |
* यह हेयर ट्रीटमेंट सप्ताह में एक बार जरूर करें | आपके बालों में दो ही सेटिंग के बाद असर दिखना शुरू हो जाएगा |
यह ट्रीटमेंट आप अपनी ड्राई हेयर पर कीजिए और इसका जो अनुभव रहा वह जरूर कमेंट करके बताएं |
धन्यवाद |
0 Comments