सर्दियां शुरू होते ही बालों मैं कुछ परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं जैसे बालों का झड़ना डैंड्रफ इत्यादि | कभी-कभी यह समस्या बहुत गंभीर हो जाती है अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह समस्या काफी विकराल रूप ले लेती है | आईए जानते हैं बालों की कुछ समस्या और उनका समाधान
बालों का झड़ना अब एक आम बात सी हो गई है | वैसे तो बालों के झड़ने के कई कारण होते हैं लेकिन जैसे-जैसे सर्दियां शुरू होती है हमारे बालों का झड़ना भी थोड़ा ज्यादा हो जाता है | अगर रोज 10 से 15 बाल टूट रहे हैं तो इसमें डरने की कोई बात नहीं लेकिन अगर यह झड़ना 50 के ऊपर हो चुका है | तो यह समस्या थोड़ी गंभीर हो जाती है |
उपचार
1. सही शैंपू का चुनाव करें | सल्फेट फ्री शैंपू अपने हेयर में लगाएं |
2. शैंपू करने के बाद अच्छे से अपने बालों को सुखाय उन्हें ज्यादा देर तक गिला ना रहने दे |
3. हेयर स्पा महीने में एक बार जरूर लें |
4. अगर आपके हेयर ज्यादा लंबे हैं तो उन्हें थोड़ा कटवा के मीडियम लेंथ पर ले आए |
5. जैतून के तेल का मसाज जरूर करें |
डैंड्रफ
सर्दियों में डैंड्रफ अपने आप ही बढ़ने लगती है जब डैंड्रफ ज्यादा होती है तो बालों का झड़ना भी ज्यादा शुरू हो जाता है
उपचार
1. सप्ताह में दो बार डैंड्रफ के शैंपू से अपने हेयर को अच्छे से वॉश करें |
2. एंटी डैंड्रफ ट्रीटमेंट 15 दिन में एक बार अपने हेयर में जरूर ले
3. शैंपू करने के बाद अपने बालों को जितनी जल्दी हो सके सुखा लें |
4. अपना टॉवल हमेशा साफ रखें |
5. हेयर टॉनिक का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपके बालों में एक चमक आएगी और आपके बाल मजबूत बनेंगे
0 Comments