Editors Choice

3/recent/post-list

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

How to do hair straightening | हेयर स्ट्रेटनिंग कैसे करते हैं


हेयर स्ट्रेटनिंग कैसे करते हैं

1. बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धोएं |

2. बालों को 80% सुख ले | बालों में थोड़ी नमी रहनी जरूरी है |

3. अब हम क्लासिक 4 section और horizontal section निकलेंगे |

4. अब हम बैक से जो होरिजेंटल section निकला है उन बालों मैं स्ट्रेटनिंग क्रीम को बहुत अच्छी तरह से लगाएंगे |

5. हम पतले पतले section मैं स्ट्रेटनिंग क्रीम को अच्छी तरह से पूरे बालों में लगाएंगे |

6. हमारी स्ट्रेटनिंग क्रीम पूरे बालों में 20 मिनट के अंदर लग जानी चाहिए | अगर आपके बाल लंबे हैं तो यह समय बढ़ सकता है |

7. हम बालों से Bond ब्रेक होने का इंतजार करेंगे | जब हमारे बालों से Bond ब्रेक हो जाएगा जिसमें 15 से 40 मिनट का भी समय लग सकता है | हम बालों को 15-15 मिनट में चेक करते रहेंगे |

8. जब हमारा Bond ब्रेक हो जाएगा और हमारा समय पूरा हो जाएगा तो हम बालों को नॉर्मल पानी से धोएंगे और उनमें हेयर मास्क का इस्तेमाल करेंगे हेयर मास्क लगाकर 3 मिनट के लिए छोड़ेंगे | फिर हम सादे पानी से बालों को अच्छी तरह से धोएंगे हमें अपने बालों को मोड़ना नहीं है और सीधे ही रहकर वॉश करना है |

9. जब हमारे बाल अच्छी तरह से पानी से धुल जाएंगे तो हम उनमें हंड्रेड परसेंट ब्लो ड्राई करेंगे और हेयर आईरनिंग करेंगे हमारी हेयर आईरनिंग का टेंपरेचर 220 और 230 होगा |

10. जब हमारी हेयर आईरनिंग कंप्लीट हो जाएगी तो हम पूरे बालों में हेयर न्यूट्रलाइज को लगाएंगे हमारा तरीका वैसा ही होगा जैसे हमने फर्स्ट एप्लीकेशन करी थी | मतलब हम होरिजेंटल क्षेत्र निकलेंगे पतले पतले और उन में न्यूट्रलाइज क्रीम को लगाएंगे |

11. न्यूट्रलाइज को पूरे बालों में लगाकर हम 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे | 15 मिनट के बाद हम पूरे बालों में अच्छे से पानी से वॉश करेंगे और फिर से एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करेंगे हेयर मास्क को हेयर से निकलने के बाद हम 100% ब्लो ड्राई करेंगे और 1 दिन के बाद क्लाइंट को बुलाकर शैंपू एंड मास्क से हेयर वॉश करेंगे |

12. हेयर वॉश के बाद हंड्रेड परसेंट ब्लो ड्राई करेंगे |



सावधानियां

1. स्ट्रेटनिंग के बाद क्लाइंट को बालों को बांधने के लिए मना करेंगे और दो दिन तक बालों में पानी नहीं लगाएगी या फिर किसी भी तरह का हेयर ऑयल नहीं लगाएंगे |

2. आप जब salon में शैंपू और मास्क से हेयर वॉश कर देंगे तो क्लाइंट घर में अपने हेयर को आसानी से रख सकेंगे |

3. बालों में स्ट्रेटनिंग के बाद मेहंदी नहीं लगाएंगे




Post a Comment

0 Comments