बालों का पतला,कमजोर और बालों में चमक ना होना एक गंभीर समस्या बन गई है और इस समस्या से बालों का टूटना और झड़ना भी शुरू हो जाता है | इन सारी समस्याओं से अपने बालों को बचाने के लिए एक बहुत ही कारगर इलाज इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं|
कलौंजी का तेल क्या है
कलौंजी का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं | यह बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है | कलौंजी के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है | यह स्कैल्प के साथ-साथ बालों को भी हेल्दी बनाता है | यह स्कैल्प में डैंड्रफ को भी दूर करता है |
कलौंजी तेल को कैसे लगाएं
सबसे पहले बालों में शैंपू करें | फिर बालों को अच्छी तरह से सुखा लें | फिर किसी कॉटन की मदद से कलौंजी ऑयल को पूरे स्कैल्प में और बालों में अच्छी तरह से लगा ले | एवं पूरे स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज दे 3 से 5 मिनट | एवं 3 घंटे के बाद इसे दोबारा से शैंपू कर लें | अगर मौसम ठंडा है तो इसको आप पूरी रात भी सर में रख सकते हैं एवं सुबह उठकर शैंपू कर सकते हैं | सप्ताह में इसे 3 दिन जरूर करें | आपको उसके बेहतर रिजल्ट मिलने शुरू हो जाएंगे |
कलौंजी के तेल के बहुत सारे फायदे हैं यह त्वचा में भी काम करता है और बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है | यह बालों में चमक लाने में सहायक होता है | कलौंजी के तेल को आप जैतून के तेल के साथ या नारियल के तेल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं इसको लगाने से आपके बाल काले घने और मोटे तो होते ही हैं | साथ ही यह गंजेपन को दूर करने में भी सहायता प्रदान करता है | 1 महीने में ही आपको इसके बेहतर रिजल्ट आसानी से मिल जाएंगे |
झड़ते बाल और गंजेपन का इलाज
झड़ते बाल और गंजापन में भी कलौंजी का तेल बहुत असरदार काम करता है | पहले बालों में शैंपू करें फिर बालों को अच्छी तरह सुखा लें फिर कलौंजी ऑयल को किसी बाउल में थोड़ा सा हल्का गर्म कर लें फिर पूरे स्कैल्प में और बालों में अच्छी तरह से लगाकर मालिश करें | 3 से 4 घंटे तक बालों में छोड़ दें |बालों में अच्छी तरह से शैंपू करें | बालों को अच्छी तरह से सुखा लें | सप्ताह में कम से कम चार बार यह ट्रीटमेंट ले | आपको इसके बेहतर रिजल्ट मिलने शुरू हो जाएंगे
आज ही खरीदें
इस लिंक को क्लिक करके आज ही खरीदें कलौंजी हेयर ऑयल
दोस्तों शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको चाय पसंद ना हो | पूरे भारतवर्ष की क्या पूरी दुनिया में लोग चाय को बहुत शौक से पीते हैं | और बहुत से व्यक्ति तो ऐसे हैं जो दिन में 4 से 5 बार भी चाय का लुफ्त उठाने से पीछे नहीं हटते | सर्दी हो या गर्मी या बारिश चाय बहुत पसंद करी जाती है | और अगर यह पसंद या शॉप बिजनेस बनाया जाए तो घाटे का सौदा नहीं होगा | जी हां दोस्तों आज का टॉपिक चाय के बिजनेस के ऊपर है | बदलते समय में हर चीज को बदल कर रख दिया है जो बिजनेस पहले छोटा हुआ करता था आज वही बिजनेस लाखों कमाने का जरिया बन चुका है | और वैसे भी किसी ने सही कहा है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता | जहां चाह वहां राह |...............
Puri is a city in the state of Odisha in eastern India. It is the district headquarters of Puri district and is situated on the Bay of Bengal, 60 kilometres south of the state capital of Bhubaneswar.
The Amazon rainforest is the largest forest. It grows in the tropical basin of the Amazon River. The forest lies in a basin drained largely by the Amazon River, with 1100 tributaries. It is a moist broadleaf forest which covers seven (7) million square kilometers (1.7 Billion acres).
HAIR CARE TIPS | क्या बाल ज्यादा झाड़ते है ? तो करिये ये घरेलू उपाय
बालों का झड़ना आज एक गंभीर विषय बन चुका है क्योंकि बालों की खूबसूरती के मायने ही कुछ अलग है अच्छे बालों से आपकी खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है चमकदार और घने बाल से आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हद तक बढ़ जाता है | लेकिन आज के समय में परिस्थिति कुछ बदल सी गई है | जिस तरह से हमारी लाइफ स्टाइल बदली है उसका असर हमारे बालों में और त्वचा में साफ तरीके से देखा जा सकता है | वैसे तो बाल झड़ने के बहुत से कारण है | लेकिन उसमें से मुख्य कारण है | अत्यधिक तनाव, खराब जीवनशैली, पौष्टिक तत्वों की कमी, सही शैंपू का चुनाव ना करना एवं बार-बार अपना शैंपू कंडीशनर और हेयर मास्क को बदलना, हेयर कलर और हेयर स्ट्रेटनिंग रिबॉन्डिंग करने के बाद बालों की केयर ना करना,स्टाइलिंग प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना,भरपूर नींद ना लेना, नियमित व्यायाम न करना.....
0 Comments