सैलून बिजनेस अब एक छोटा बिजनेस ना होकर बहुत बड़ा रूप ले चुका है | इसी वजह से आज की युवा हेयर स्टाइलिंग के कोर्स करके अपना खुद का बिजनेस सेटअप कर रहे हैं | भोपाल में हमारी हेयर अकैडमी में अलग-अलग तरह के कोर्स चलाए जाते हैं जिसमें 2 महीने का प्रोफेशनल हेयर कोर्स बहुत ज्यादा चलन में है | इस कोर्स में आप हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर ट्रीटमेंट के साथ-साथ कंप्लीट प्रोडक्ट नॉलेज भी सीखते हैं | समय अवधि कम होने की वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है | यह कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस बहुत आसानी से सेट कर सकते हैं | इस कोर्स में काम के साथ-साथ आपको अपना बिजनेस कैसे सेट अप करना है और किस तरह से क्लाइंट से बात करनी है और कौन कौन से प्रोडक्ट हेयर में यूज करना है यह सब कोर्स में बहुत ही अच्छे तरीके से सिखाया जाता है |
हेयर कोर्स का एक नया वीडियो भोपाल हेयर अकेडमी यूट्यूब चैनल में अपलोड हुआ | अभी देखिए शानदार वीडियो | VK HAIR ACADEMY BHOPAL 9589717454
0 Comments